chandauli news – बनवासी बस्ती में जन सहयोग संस्थान ने मनाई होली

On: Sunday, March 24, 2024 1:06 PM

">

The News Point – बनवासी बस्ती में जन सहयोग संस्थान ने मनाई होली चंदौली। जन सहयोग संस्थान द्वारा ग्राम भदलपुरा के बनवासी बस्ती में होलोकोत्सव व होली का पर्व शनिवार क़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । साथ ही संस्था की सहयोगी खुशी मोदनवाल का जन्मदिन भी केक काटकर धूम धाम के साथ मनाया गया।

Ad2

इस दौरान बच्चों में मिठाईयां, रंग, गुलाल, फुलझड़ी, चाकलेट, पिचकारी, टोपी बांटा गया।आज के दौर में जो समाज से कटे हुए लोग हैं उनको बीच में होली बनाकर आत्मीयता के साथ-साथ दिल को सुकून मिलता है। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, सचिव प्रियंका गुप्ता, सदस्य प्रेम कुमार मौर्य, दीपक मौर्या, प्रियांशु कुमार, अभय गुप्ता, सहयोगी मंजीत पांडेय, स्वाती सिंह, खुशी मोदनवाल, प्रज्ञानिधि गुप्ता उपस्थित रहे।चंदौली। जन सहयोग संस्थान द्वारा ग्राम भदलपुरा के बनवासी बस्ती में होलोकोत्सव व होली का पर्व शनिवार क़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । साथ ही संस्था की सहयोगी खुशी मोदनवाल का जन्मदिन भी केक काटकर धूम धाम के साथ मनाया गया। साथ ही बच्चों में मिठाईयां, रंग, गुलाल, फुलझड़ी, चाकलेट, पिचकारी, टोपी बांटा गया।आज के दौर में जो समाज से कटे हुए लोग हैं उनको बीच में होली बनाकर आत्मीयता के साथ-साथ दिल को सुकून मिलता है। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, सचिव प्रियंका गुप्ता, सदस्य प्रेम कुमार मौर्य, दीपक मौर्या, प्रियांशु कुमार, अभय गुप्ता, सहयोगी मंजीत पांडेय, स्वाती सिंह, खुशी मोदनवाल, प्रज्ञानिधि गुप्ता उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment