Chandauli news : भूसी लदी ट्रैक्टर से टकराई सीएमओ की गाड़ी, बाल बाल बचे…

On: Thursday, March 21, 2024 2:33 PM
---Advertisement---

The News Point : मुख्यालय पर उस हड़कंप मच गया. जब नेशनल हाइवे पर सीएमओ की गाड़ी भूंसा लदी ट्रैक्टर से टकरा गयी. इस टक्कर में सीएमओ की गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी. हालांकि चालक व सीएमओ सहित सभी सवार बाल बाल गए.

बताया जा रहा है की सीएमओ डॉ वाई के राय अपने कार्यालय से कलेक्ट्रेट जा रहे थे. जैसे ही पुलिस लाइन के आगे बढ़े थे. तभी अचानक धान की भूंसी लदी एक ट्रैक्टर सामने आ गई. जिससे सीएमओ का चालक अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर से टक्कर हो गई.

इस हादसे में भूंसी लदे गाड़ी में लगे गार्डर से बोलेरो का क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा टक्कर से अगला साकर भी छतिग्रस्त हो गया. यह संयोग अच्छा था कि कोई चोटिल नही हुआ. इस घटना की जानकारी जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हर कोई कुशलक्षेम जानने को आतुर दिखा. 

गौरतलब है कि की उच्च न्यायालय और शासन के आदेश के बावजूद ट्रैक्टर ट्राली पर कोई कार्यवाही नही हो रही है. जबकि आये दिन व्यावसायिक उपयोग के चलते हादसा हो रहा है. न्यायालय ने  ट्रैक्टर ट्राली को कृषि कार्य के लिए उपयोग करने का निर्देश दिया है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp