Chandauli news: जिले के फत्तेपुर कला(Fattepur kala murder case) गांव में जमीनी विवाद ने 29 जुलाई की दोपहर अचानक खूनी मोड़ ले लिया।
दिनदहाड़े चलीं गोलियां — तीन लोग बुरी तरह घायल हुए। इनमें शामिल 30 वर्षीय दारोगा यादव ने इलाज के दौरान वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया।
गांव में तनाव गहरा गया था — अफरा-तफरी, चीखें, गोलियों की गूंज और खून से सना ज़मीन का टुकड़ा…
फत्तेपुर कला सिर्फ एक गांव नहीं, 29 जुलाई को वो सिस्टम की चूक और इंसाफ की पुकार का प्रतीक बन गया।

हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस सनसनीखेज वारदात के महज 18 घंटे बाद
थाना चंदौली पुलिस टीम ने 30 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी मुकेश कुमार यादव उर्फ मिन्टू को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

मुकेश के खिलाफ हत्या सहित बीएनएस की कई धाराओं में केस दर्ज है —
मु0अ0सं0-186/25, धारा 190/191(2)/191(3)/109/103(1)/3(5) बीएनएस-2023
पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोचा।
29 जुलाई को जब बात बढ़ी, तो आरोप है कि मुकेश यादव और उसके साथियों ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इस गोलीकांड में तीन लोग घायल हुए दारोगा यादव (मृतक), रमेश यादव,अंशु यादव जिसमें दरोगा यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई
पुलिस की टीम और कार्रवाई
गिरफ्तारी टीम में शामिल थे:
प्र0नि0 संजय कुमार सिंह,उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य,उ0नि0 तरुण पाण्डेय,का0 उमंग राय,का0 संजय पटेल