Chandauli news: अज्ञात कारणों से लगी आग हजारों का नुकसान

On: Friday, January 17, 2025 9:02 AM

Chandauli news today : कमालपुर धीना थाना क्षेत्र  के जमुर्खा गांव में शुक्रवार की सुबह श्यामराज गोड़ के घर में अज्ञात करणो से लगी आग से हजारों का नुकसान हो गया
बता दें की सुबह घर के बच्चे खेल रहें थे. उसी बीच अज्ञात कारणों से लगी आग को देख चिल्लाने लगे घर की महिलाएछत के ऊपर जाकर देखि तों आग भयंकर रूप धारण कर लिया था.

">

सोर सुनकर ग्रामीणमौके पर पहुंच कर आनन फान्न में करकट को हटाना चाहा पर धुआँ उठने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्नि मिशन दल को फोन कर बुलाया मौके पर पहुँचे फायर कर्मियों नेघंटो मसक्क्त कर आग पर काबू पाया गृह स्वामीनी फुलेसरा देबी ने बताया छत पर बना करकट नुमा घर में पशुओ के लिए रखा पुआल चारे के लिए जिसमे अज्ञात कारणों से आग लग गईं जिससे उस घर में रखा सरसों एक कुंतल व गेहूँ पचास किलो चारपाई सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment