Chandauli news : IGRS रैंकिंग में चन्दौली पुलिस का बजा डंका,लगातार दूसरे माह प्रदेश में मिला पहला स्थान

On: Saturday, November 4, 2023 10:23 AM
---Advertisement---

Chandauli news : उत्तर प्रदेश सरकार की आनलाईन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में माह अक्टूबर में चन्दौली पुलिस को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में लगातार दूसरे माह प्रथम स्थान मिला है. साथ ही जनपद के 14 थानें भी रहे प्रथम स्थान पर रहे. जनसुनवाई पोर्टल सें प्राप्त शिकायतों का एसपी कार्यालय सहित सभी राजपत्रित अधिकारियो द्वारा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं पर्यवेक्षण के फलस्वरूप प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाता है. 

विदित हो कि चन्दौली पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया जाता है. इस मुल्यांकन में चन्दौली पुलिस को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चन्दौली की कार्यवाही 100% रही व रैंक प्रथम रहा. पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार के निर्देशन में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण, त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है, एवं जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करने सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण को लगातार निर्देश दिए जाते रहते हैं.

 जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा सम्बंधित थानों पर आनलाईन प्रेषित की जाती है. समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाईन दिये गये समय सीमा के अन्दर संबंधित को प्रेषित की जाती है, और आवेदक पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फिडबैक भी पुलिस कार्यालय से लिया जाता है. जिससे की गयी जांच एवं पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता उच्च होती है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp