Chandauli news : विद्युत विच्छेद को लेकर गांव वालों ने किया प्रदर्शन

On: Thursday, January 16, 2025 3:31 PM
---Advertisement---

Chandauli news: कमालपुर स्थानीय कस्बा क्षेत्र के विकास  खंड बरहनी अंतर्गत देवकली गांव के स्त्री पुरुष विद्युत विच्छेदन के प्रतिशोध में विद्युत पावर हाउस कमालपुर(Power house kamalpur)पर भारी संख्या में गुरुवार को इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया। वास्तव में देखा जाय तो देवकली के अधिकांश लोग खेतिहर मजदूर हैं ।प्रतिदिन कुआं खोदना पानी पीना अक्सर लोगों का जीवन है।गरीब,खेतिहर मजदूर के ऊपर विद्युत विभाग द्वारा एका एक लाखों रुपए की बिल पकड़ा कर विद्युत काट देना पहाड़ों का दुःख सर पटकना है।

विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण

धरना प्रदर्शन में आए राधेश्याम खरवार ने बताया कि छः माह का विद्युत बिल छब्बीस  हजार भेजकर लाइन काट दिए हैं।वही विकलांग कश्मीर देवी ने कहा कि हर महीने समय से बिजली बिल भेजी जाती तो हम गरीब जमा कर देते पर आज जिस प्रकार से साल साल भर पर लाखों रुपए का बिल पकड़ा कर लाइन काट देना हम गरीबों के ऊपर जुल्म ढाया जा रहा है।सर पर बेटी की शादी ऊपर से  बिजली विभाग की एक तरफ से मनमानी है जीने मरने के समान है।इसी तरह से फूलमती ने बताया दो साल का इकट्ठे बिल 164706 रुपए भेजी गई है ।विद्यादेवी का डेढ़ लाख ।

विद्युत बिल और विच्छेद को लेकर आक्रोशित

इस प्रकार से विद्युत बिल और विच्छेद को लेकर आक्रोशित गांव वालों ने एकाएक टूट पड़े। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जवाहिर बिंद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करने की कोशिश की पर  बात न होने पर क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह से बात कर सभी विद्युत कनेक्शन को  जोड़ने पर सबको समझा बुझाकर शांत कराया।,मौके पर विद्युत कर्मचारी बजरंगी ने सभी का कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया तब जाकर सभी लोग अपने अपने घर को लौट गए।

Power outage,kamalpur news,power house kamalpur

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp