chandauli news : डीडीयू स्टेशन बिल्डिंग में लगी आग, मची अफरातफरी

On: Wednesday, September 13, 2023 10:28 AM
---Advertisement---

Chandauli news : डीडीयू जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.हालांकि इस घटना में किसी जनहानि नहीं हुई है

दरअसल बुधवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से डीडीयू जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. बिल्डिंग में धुआं भरने लगा. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. रेल कर्मचारी पावर सप्लाई बंद कर आग बुझाने में जुट गए. वहीं फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. कुछ समय में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया.

इस बाबत फायर ब्रिगेड अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि टिकट काउंटर वाली बिल्डिंग में सिग्नल टेलीकम्युनिकेशन की ऑफिस है. वहां सीपीयू बैटरियां आदि लगी हुई हैं. वहां शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बिजली के उपकरण जल गए और धुएं का गुब्बार उठने लगा. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. धुएं को एग्जास्ट मशीन के जरिये बाहर निकाला गया. रेलवे नुकसान का आंकलन कर रहा है. बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. वहीं निगरानी की जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp