Chandauli news : बंद सुटकेश में मिला महिला शव, हत्या कर जंगल मे फेंके जाने की आशंका

On: Friday, September 15, 2023 7:59 AM
---Advertisement---

Chandauli news : चकर्घट्टा थाना क्षेत्र के घने जंगलों के बीच एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. महिला के शव को प्लास्टिक में भरकर सुटकेश के अंदर रखा गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है. 

बताया जा रहा है की चकर्घट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर के करीब घने जंगल के बीच एक लाल रंग का बड़ा बैग मिला. संदेह होने पर बैग को खोला गया तो उसमें एक महिला की अर्धनग्न शव मिला. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना स्थल चन्दौली और सोनभद्र बॉर्डर का होने के चलते सोनभद्र जिले की रायपुर और चंदौली पुलिस की टीम मौके पर छानबीन में जुटी रही. बाद में स्थलीय निरीक्षण में चन्दौली सीमा तय हुई है. जिसके चकर्घट्टा पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी है.  

महिला का शव कई दिन पुराना लग रहा है. जिसके हाथ सरिता लिखा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पहले महिला की हत्या की है. फिर उसे सुटकेश में भरकर ठिकाने लगाने के लिए जंगल में फेंक दिया. धीरे धीरे लाश गल जाएगी या फिर जानवर जाएंगे. इस बाबत एडिशनल एसपी सुखराम भारती ने कहा कि जंगल मे शव मिला है शिनाख्त कराए जाने के साथ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp