Flood in chandauli बलुआ (चंदौली): गंगा का बढ़ता जलस्तर अब खतरे की सीमा लांघता जा रहा है। बलुआ(Balua)और आस-पास के इलाकों में गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। जहां कुछ दिन पहले तक सूखी ज़मीन और खेत थे, अब वहां सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
ग्रामीणों की मानें तो हर घंटे जलस्तर बढ़ रहा है और कई खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं।
रास्तों का कटाव शुरू हो गया है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूटने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

👁 “गंगा की चाल देखकर लग रहा है जैसे वह चेतावनी दे रही हो — संभल जाओ, मैं आ रही हूं!”
प्रशासन से मांग की जा रही है कि तुरंत तटबंधों की निगरानी, राहत शिविरों की व्यवस्था और प्रभावित गांवों का दौरा किया जाए।
#बलुआ #ChandauliNews #VCkhabar #GangaKaRaudraRoop #BaluaFloodAlert #GangaWaterLevel #Flood2025 #GangaUgraRoop #UPFloodNews #GroundReport #जल_तबाही #खेत_कटान #ग्रामीण_संकट #floodinchandauli #chahnia #balua #gangaghat #gangaalert #गंगा_बाढ़ #trendingnow #waterlevel #breakingnews