NIA ऑफिसर ने वृद्धाश्रम में मनाई होली, कहा – हम सभी के लिए सम्मानित है वृद्ध जन

On: Tuesday, March 26, 2024 6:32 AM

">

The News Point : NIA में डीएसपी अजय प्रताप सिंह की ओर से मंगलवार को होली का पर्व मुख्यालय स्थित वृद्ध आश्रम में शांति और सौहार्द पूर्वक वातावरण में मनाया गया. जहां पर उन्होंने वृद्ध माता को साड़ी के साथ-साथ फल देकर उनका कुशल क्षेम जाना. वृद्ध जनों को भी अंग वस्त्र देकर उनके साथ अबीर गुलाल लगाकर होली बनाई और उनका आशीर्वाद लिया.

Ad2

इस दौरान अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वृद्ध जन कहीं ना कहीं समाज में गिरती मानवता के कारण वृद्ध आश्रम का सहारा लेना पड़ रहा है. आज हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने वृद्धो को सम्मान के साथ अपने घरों में रखकर सेवा करें, ताकि दूसरा भी इससे प्रेरित होकर अपने वृद्ध जनों का सम्मान करें. कहीं ना कहीं हम अपने संस्कारों को दरकिनार करके अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं.

पीएसओ रक्षा मंत्रालय विजय प्रताप सिंह ने कहा कि यही माता-पिता हमारे लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करके हमें तमाम ऊंचाइयों पर ले जाते हैं. हमको उनके दिए हुए आशीर्वाद को भूलना नहीं चाहिए और अपने घरों के वृद्ध जनों को ससम्मान के साथ उनकी सेवा करनी चाहिए. यही सबसे बड़ा मानव जीवन के लिए उपकार है.

शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह ने कहा कि आधुनिकता के लिए इस तरह युग में कहीं ना कहीं हमारे संस्कार की कमी है. जिसके चलते वृद्ध जन आज आश्रम में रह रहे हैं. हम सभी को अपने वृद्धो को सम्मान उनकी सेवा करनी चाहिए.ताकि उन्हें आश्रम का सहारा ना लेना पड़े. इस दौरान सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, अछैवर कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, आकाश कुमार आदि उपस्थित है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment