Ramlila : रामलीला में घुसे सांड पर शुरू हुई सियासत, अखिलेश यादव ने मोदी के मंत्री पर कसा तंज, केंद्रीय मंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, पढ़िए पूरी खबर

On: Wednesday, October 25, 2023 10:52 AM

">

Chandauli news : मंगलवार को केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय रावण दहन कार्यक्रम में दीनदयाल नगर पहुँचे. इस दौरान रावण दहन कार्यक्रम में शरीक हुए. तभी अचानक दो सांड भीड़ में घुस गए. जिससे कि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सियासत भी तेज हो गई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी के मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पर तंज कसा है.

Ad2

अखिलेश यादव फेसबुक पर भीड़ में घुसे सांड का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “भाजपाई मंत्री जी ये देखकर, बहुत हुए हैरान. मेले में जब जा पहुँचा सांड, करने उन्हें प्रणाम.” इस पोस्ट के डालते ही यह वायरल हो गया. सपा कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों के कमेंट की बाढ़ आ गई, और एक बार फिर सांड पर सियासत शुरू हो गई.

हालांकि घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मेले में सांड के आने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था. लेकिन योगी सरकार की तरफ से गौवंश को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए विपक्ष के सियासी वार को जरूर कुंद करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा है, जहां योगी सरकार बेसहारा पशुओं के संरक्षण पर शानदार काम कर रही है. बेसहारा पशुओं के लिए गोसंवर्धन केंद्र बने हैं. इनके संरक्षण व पालन के लिए सरकार पैसे दे रही है. गाय पालने वालों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp