The news point : मां विंध्यवासिनी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बोलेरो में लगी अचानक आग, देखें वीडियो …

On: Tuesday, October 17, 2023 3:53 PM

">

The news point : मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बोलेरो में अचानक आग लग गई. आगलगी की घटना से श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गया. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. धू- धू कर जल रही बोलेरो गाड़ी को देखकर श्रद्धालुओं ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम वाहन स्टैंड में कड़ी मशक्कत के बाद पहुंच कर जल रही बोलेरो गाड़ी के आग को काबू कर लिया. लेकिन तब गाड़ी धु धु कर जल गई.

Ad2

बताया जा रहा हैं भालपुर माधोपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर के रहने वाले श्रद्धालु शीतला धाम चौकिया से दर्शन कर विंध्याचल धाम पहुंचे थे. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने वाहन स्टैंड में गाड़ी खड़ी कर गए हुए थे. इस दौरान अचानक आग लग गई. गनीमत रहा की बोलेरो में कोई श्रद्धालु नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके साथ ही फायर बिग्रेड समय से मौके न पहुंचती तो पूरे वाहन स्टैंड को आग चपेट में ले सकता था.फायर बिग्रेड की टीम ने आग फैलने से रोक लिया जिससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है.

इस बाबत अग्निशमन अधिकारी अनिल  सरोज ने बताया कि विंध्याचल कोतवाली के पीछे बने वाहन पार्किंग बरतर तिराहा राजा बगीचा में मंगलवार की सुबह अचानक खड़ी बोलेरो में आग लग गई थी.पहले मेला क्षेत्र में लगे फायर अग्निशमन यंत्र वाले टीम पहुंची. जब अग्निशमन यंत्र से कंट्रोल नहीं हुआ तो तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम दमकल गाड़ी साथ पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है. गाड़ी में रखे पूजा पाठ के समान व गाड़ी जल गई है. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp