UP NEWS : कहासुनी के बाद देहलु गली में हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला, मची अफरातफरी

On: Tuesday, October 10, 2023 4:12 PM
---Advertisement---

The news point : दशाश्वमेध थाने से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार शाम हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकूबाजी देख दशाश्वमेध थानाक्षेत्र की देहलू गली में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे वहीं आरोपी पीड़ित को लगातार चाकू मारकर वहां से फरार हो गया। खून से लथपथ युवक को लेकर परिजन मंडलीय चिकित्सालय भागे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसीपी दशाश्वमेध डॉ अवधेश पांडेय भी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक भी क्षेत्र का बदमाश है।

आसिफ तनेजा को मारा गया चाकू

देहलू गली में अचानक अफरा-तफरी मची तो लोग इधर-उधर भागने लगे। गली में एक व्यक्ति खून से लथपथ तड़प रहा था। युएव्क की पहचान स्थानी आसिफ तनेजा के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी से कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई है और चाकू मारने वाला वहां से फरार हो गया। इस सम्बन्ध में एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि घायल युवक को पुलिस ने परिजनों की सहायता से पहले मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

जल्द पकड़ा जाएगा बदमाश

एसीपी ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाईं गई है। पुलिसकर्मी सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं। जल्द ही चाकू मारने वाला बदमाश पकड़ लिया जाएगा। मौके पर पुलिस फ़ोर्स मौजूद है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp