Varanasi : एयर बैलून में बैठकर निहार सकेंगे काशी की मनोरम छटा, रोजाना 12 बैलून भरेंगे उड़ान, ऐसे होगी बुकिंग

On: Thursday, September 21, 2023 6:00 AM
---Advertisement---

Varanasi news : वाराणसी आने वाले पर्यटक अब टेंट सिटी में रुकने के साथ ही मनोरम छटा को एयर बैलून में बैठकर निहार सकेंगे। इसका बेस डोमरी में बनाया जाना है। गंगा पार रेती पर नवंबर से बैलून उड़ान भरेंगे। इसका खाका पर्यटन विभाग ने तैयार कर लिया है।

रोजाना 12 बैलून 100 से अधिक बार उड़ान भरेंगे। इसकी नियंत्रित उड़ान जमीन से करीब 400 से 500 फीट ऊंची रहेगी। खुली उड़ान में एयर बैलून करीब 700 से 800 फीट की ऊंचाई तक जा सकेंगे। एक बैलून में 20 से 25 लोग बैठ सकेंगे। बैलून की उड़ान के लिए 12 किलोमीटर की परिधि में स्थान चिह्नित किया गया है। उप निदेशक पर्यटन आरके रावत के मुताबिक एयर बैलून का संचालन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक होगा। इसके टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक किए जा सकेंगे।

45 मिनट की उड़ान के लिए देने होंगे 500 रुपये

पर्यटन विभाग के मुताबिक 45 मिनट की उड़ान के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। बैलून की उड़ान और सुरक्षित लैंडिंग के लिए क्रू मेंबर तैनात रहेंगे। 13 देसी विदेशी प्रशिक्षित पायलट एयर बैलून उड़ाएंगे।

टेंट सिटी से सीधे जुड़ेगा उड़ान स्थल

टेंट सिटी को सीधे डोमरी बेस से जोड़ा किया जाएगा। ताकि, टेंट सिटी में रुकने वाले पर्यटक वहां से वाहन में सवार होकर सीधे फ्लाइंग एरिया में पहुंच सकें। सुबह छह से नौ बजे तक बैलून की खुली उड़ान होगी। शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक थ्रेशर्ड उड़ान कराई जाएगी। इसमें बैलून का निचला हिस्सा रस्सी से बंधा होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp