रफ्तार का कहर : अनियंत्रित कार पलटी, 7 घायल,1 की हालत गंभीर

On: Friday, April 12, 2024 8:27 AM
---Advertisement---

The news point : चन्दौली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां अनियंत्रित कार सड़क किनारे बोल्डर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार सभी 7 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया.

बताते हैं कि कार सवार कोलकाता से सुल्तानपुर जा रहे थे. इस बीच एसपी आवास के समीप तभी कार का चक्का फट गया. जिससे अनियंत्रित कार सड़क किनारे रखे बोल्डर से टकराते हुए पलट गया. हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजवाया.

घटना में सुल्तानपुर निवासी संदीप मिश्रा ( 56 वर्ष) के परिवार के सदस्य संजय मिश्रा( 45), सुजल मिश्रा, किरण मिश्रा, सृष्टि मिश्रा और दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में संदीप मिश्रा और चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल संदीप मिश्रा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया.

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि अनियंत्रित कार पलटने से 7 लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp