सावधान : सांप्रदायिक व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

On: Monday, April 1, 2024 3:03 PM
---Advertisement---

The News Point :  चन्दौली पुलिस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, विशेष जाति-धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने व शेयर करने वालों पर पैनी नजर रख रही है. ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करेंगी. अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं और जोश में होश न खोएं. किसी की भावना को न आहत करें न ही किसी पर कुछ गलत कमेंट न ही शेयर करें.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश के बाद पुलिस की सोशल मीडिया सेल की टीम को सक्रिय कर दिया है. सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, जाति विशेष व धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, भड़काऊ आडियो-वीडियो के आदान- प्रदान करने के अलावा राजनैतिक कमेंट के मैसेज व ब्लाग पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सोशल मीडिया पर किए जाने वाले हर पोस्ट की पड़ताल की जा रही है. 

वहीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही समर्थकों की सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ गई है. पार्टी व प्रत्याशी के प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया निगरानी सेल गठित्त कर दी गई है. इस सेल का कार्य वाट्सएप ग्रुप फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूव, इंस्टाग्राम, वेबसाइट ब्लाग समेत अन्य पर निगरानी रखना है.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, विशेष जाति-धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने व शेयर करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी. मैसेज को शेयर व पोस्ट करने वालों के साथ ही ग्रुप एडमिन भी इस कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे. 

यह सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संचालित है. सेल में आइटी के विशेषज्ञ निरीक्षक सहित मुख्य आरक्षी व आरक्षियों की तैनाती की गई है. पुलिस की ओर से बनाई गई सोशल मीडिया निगरानी सेल अपना कार्य शुरू कर दिया है. इसी प्रकार से जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भी एक सेल बनाया गया है. जो राजनैतिक पार्टी व उनके नेताओं की ओर से चुनाव से संबंधित खबर, प्रचार प्रसार से संबंधित विज्ञापनों पर नजर रखेंगी, ताकि लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराया जा सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp