वाराणसी के निजी अस्पताल में लीवर इंफेक्शन के चलते तोड़ा दम
बलिया के खोरीपाकड़ गांव के रहने वाले थे, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
Chandauli News :चंदौली जनपद के शहाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक ब्रह्माशंकर राय का बुधवार की रात इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से लीवर संक्रमण की चपेट में थे और गंभीर हालत के चलते उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
पुलिस महकमे में पसरा मातम, थाने पर दी गई श्रद्धांजलि
उनकी मृत्यु की खबर जैसे ही शहाबगंज थाने और जनपद भर में फैली, पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उन्हें एक कर्मठ, अनुशासित और सहृदय अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं।
1991 में आरक्षी पद से शुरू की थी सेवा, मेहनत से बने उपनिरीक्षक
बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरीपाकड़ गांव निवासी ब्रह्माशंकर राय ने वर्ष 1991 में आरक्षी के रूप में पुलिस विभाग में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। अपनी मेहनत, ईमानदारी और लगन से उन्होंने विभाग में एक अलग पहचान बनाई और क्रमिक पदोन्नति प्राप्त करते हुए उपनिरीक्षक पद तक पहुंचे।
सौम्य व्यवहार और कार्यकुशलता के लिए विभाग में थे सम्मानित
ब्रह्माशंकर राय को उनके सौम्य स्वभाव, अनुशासित कार्य प्रणाली और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए विभाग में बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। सहकर्मी उन्हें हमेशा सहयोगी और मार्गदर्शक के रूप में याद करते हैं।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खोरीपाकड़ ले जाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।