Chandauli News : डेढ़वलिया (धानापुर)गांव में बीते 10 दिनों से ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद बिजली ठप है। ग्रामीणों ने कई बार नज़दीकी बिजली विभाग से शिकायत की, लेकिन नतीजा—”सन्नाटा और टालमटोल”।
नाराज़ ग्रामीणों ने किया SDO का घेराव

आक्रोशित ग्रामीण जब शुक्रवार को आवाज़ापुर विद्युत उपकेंद्र पहुँचे, तो वहां मौजूद SDO से जब पूछा गया, तो चौंकाने वाली बात सामने आई—
ना तो SDO को इस ट्रांसफॉर्मर की जानकारी थी, ना ही XEN को! इसी बात से नाराज़ ग्रामीणों ने SDO को घेर लिया और घेराव अभी भी जारी है।
SDO बंधक, ट्रांसफॉर्मर की मांग पर अड़े ग्रामीण
ग्रामीणों के आक्रोश के बीच SDO ने भरोसा दिलाया है कि आज ही नया ट्रांसफॉर्मर लग जाएगा, जिससे थोड़ी राहत की उम्मीद जगी है।हालांकि मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और जनता की आवाज़ बन चुका है।
प्रदीप पांडेय ‘पुतुल’ की अगुवाई में किया गया घेराव
इस जनआंदोलन की अगुआई की प्रदीप पांडेय ‘पुतुल(Pradip Pandey Putul) ने।
उनके साथ बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीण भी आवाज़ उठाते दिखे.
युवाओं में सानिस यादव,आकाश यादव,विकास शर्मा,अब्बास अली,बटोरु यादव,विकास यादव,बाला शर्म,नंदी यादव,सुरेंद्र यादव,मोनू पाण्डेय
इत्यादि लोग मौके पर मौजूद रहकर SDO से स्पष्ट जवाब और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है“जब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगेगा, घेराव जारी रहेगा। अब वादों से पेट नहीं भरता, बिजली चाहिए – वो भी आज ही।”
News Update 07:35 PM
SDO के आश्वासन के चंद घंटों बाद लगा ट्रांसफॉर्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार”
डेढ़वलिया गांव में 10 दिनों से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर आखिरकार SDO के हस्तक्षेप के कुछ घंटों बाद ही बदल दिया गया।
लंबे संघर्ष के बाद बिजली बहाल होते ही ग्रामीणों ने SDO का धन्यवाद ज्ञापित किया।
#awajapur #SDO #ELETRICITY #VCKHABAR
#डेढ़वलिया_बिजली_कांड #SDO_बंधक #ट्रांसफॉर्मर_घोटाला #VCKhabarGroundReport #जनता_पूछेगी #बिजली_की_लड़ाई