
*गाजीपुर*। शनिवार को आयोजित मुहम्मदाबाद तहसील में उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक के नेतृत्व में आयोजित तहसील में कुल 71 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से मात्र चार का निस्तारण हो पाया। सुबह 10 बजे से ही फरियादी तहसील परिसर स्थित सभागार में अपने प्रार्थना पत्र के साथ पहुंचने शुरू हो गए थे। तहसील दिवस में 71 प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से 44 मामले, समाज कल्याण विभाग 6 मामले, विद्युत विभाग से 4 मामले, ब्लॉक से संबंधित 4 मामले, पुलिस विभाग से 5 मामले, शिक्षा विभाग से एक मामला, पूर्ति विभाग से सात मामले शामिल रहे। उपरोक्त जानकारी प्रतिलिपि विभाग में कार्यरत इम्तियाज ने दिया। तहसील दिवस में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, नायब तहसीलदार श्री भगवान पांडेय, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, कोतवाल मुहम्मदाबाद शैलेश कुमार मिश्रा, भांवरकोल के उप निरीक्षक देवी शंकर यादव, अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी, संबंधित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
