Ghazipur news:सेवराई जल निगम की लापरवाही,रोजाना बर्बाद हो रहा सैकड़ो लीटर पानी

On: Friday, April 26, 2024 4:02 PM
---Advertisement---




सेवराई। तहसील के स्थानीय बाजार में जल निगम की लापरवाही के कारण रोजाना बर्बाद हो रहा सैकड़ो लीटर पानी। सड़क के बीच से पाइप लीकेज के वजह से नालियों में बह रहा पेयजल। मामले को लेकर कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक संबंधित आधिकारिक कर्मचारियों के द्वारा समस्या का निस्तारण न किए जाने से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। वही रास्ते के बीच पानी लीकेज होने की वजह से वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सेवराई ग्राम सभा अंतर्गत भदौरा बाजार स्थित पानी टंकी से लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से कई दशक पूर्व पाइप लाइन बिछाकर जल आपूर्ति की जाती थी। लेकिन समय बीतने के बाद धीरे-धीरे वह पाइप सड़क के काफी नीचे चला गया और क्षतिग्रस्त होने की वजह से जगह-जगह सड़गल गया है। जल निगम के द्वारा लोगों को जलापूर्ति के लिए पानी की सप्लाई शुरू तो की जाती है लेकिन बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइप क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई जगह लीकेज की समस्या बनी हुई है।

लोगों के घरों में पहुंचने वाला पानी भी काफी गंदा व बदबूदार आता है। भदौरा मस्जिद वाली रोड पर जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण प्रतिदिन वहां से सैकड़ो लीटर पानी बर्बाद होता है। इस मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार संबंधित को शिकायत किया गया लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हुआ। स्थानीय निवासी राजकुमार गुप्ता, अशोक चौरसिया, गुलाब जायसवाल, नंदलाल गुप्ता, राज नारायण गुप्ता आदि ने बताया कि सड़क के बीच जल निगम के द्वारा बिछाई गई पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है जैसे प्रतिदिन सैकड़ो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। वहीं सड़क के बीचो-बीच पानी की वजह से गड्ढा भी बन गया है जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं।

इस बाबत एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp