Ghazipur news:सेवराई बांस के खम्भे और जर्जर तार के सहारे बिजली आपूर्ति, आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं जर्जर तार, निगम के प्रति आक्रोश

On: Wednesday, April 24, 2024 4:11 PM
---Advertisement---




सेवराई। तहसील क्षेत्र में बिजली निगम के द्वारा लापरवाही की वजह से आएदिन हादसे हो रहे हैं। वावजूद इसके विभाग इसकी सुधि नही ले रहा है जिससे लोगो मे आक्रोश बना हुआ है। हाईटेंशन तार अगर बांस के सहारे खींच दी जाए तो बिजली व्यवस्था का हाल कैसा होगा। कुछ ऐसा ही कारनामा विद्युत विभाग ने सेवराई तहसील के बारा, भतौरा एवं मगरखाई गांव में किया है। इन गांवों में मुख्य सड़क पर जर्जर बांस के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है।

जबकि बांस-बल्ली के सहारे आपूर्ति करने पर अर्से पूर्व ही महकमे ने रोक लगा दी थी, लेकिन बिजली कर्मी सारे नियम-कानून ताक पर रखकर धड़ल्ले से जर्जर बांस और तार के सहारे बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन बिजली अधिकारी इसे लेकर बेपरवाह बने हुए हैं।

सेवराई तहसील के बारा, भतौरा एवं मगरखाई और उसिया गांव में जर्जर बांस और जर्जर तार के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है।हवा का एक तेज झोंका आते ही ये बांस कभी भी धराशाई होकर जमींदोज हो सकते हैं। हाईटेंशन तार में करंट प्रवाहित होने से जमीन पर गिरने से जानमाल की हानि भी हो सकती है।

इसके इतर अधिकांश जगहों पर जर्जर बांस के सहारे हाईटेंशन तार खींचकर बिजली आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण अहमद शमसाद, इमरान खान, सरफ़ुद्दीन खान, जावेद खान आदि ने बताया कि जर्जर तार के स्थान पर नए केबल वाले तार लगाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। बिजली विभाग की लापरवाही से इन गांवों में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार तेज हवा के कारण तारों के आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बना रहता है।


इस बाबत एक्सईएन हेमंत कुमार ने बताया कि जर्जर तारो को बदलने की कवायद की जा रही है। जल्द ही इसे बदल दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp