Ghazipur news:सेवराई लेखपाल से हुए दुर्व्यवहार  के खिलाफ लामबंद हुआ उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ

On: Saturday, June 22, 2024 4:16 PM
---Advertisement---





सेवराई। स्थानीय तहसील सभागार कक्ष में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष रमेश राम के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें लेखपालों ने एक राय होकर तहसील परिसर में स्थित लेखपाल आशुतोष कुमार के सरकारी आवास में घुसकर अधिवक्ता के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने व परिवार के साथ अभद्रता करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्ति की गई। एवं प्रकरण में संबंधित अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सेवराई राम जी को सौंपा गया।

दिए गए पत्रक में लेखपालों ने बताया कि लेखपाल आशुतोष कुमार क्षेत्र दिलदारनगर के तहसील परिसर स्थित आवास में जबरदस्ती घुसकर की गई अभद्रता पर उपस्थित लेखपाल संवर्ग के पदाधिकारी तथा आम सदस्यों द्वारा विचार व्यक्त किया गया आपसी विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि उप जिलाधिकारी तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा प्रकरण में सम्मिलित तथा कथित अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय के आपराधिक पृष्ठभूमि व अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण तथा प्रकरण का सम्यक जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई।
प्रकरण में घटित घटना के बाद लेखपाल आशुतोष वह मृत्युंजय राय को दूरभाष के द्वारा अनजान व्यक्तियों को भेज कर बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है इसके संबंध में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने की मांग बैठक में की गई। लेखपालों ने कार्रवाई हेतु उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सेवराई को सौंपा।

इस मौके पर जिला मंत्री प्रवीण कुमार, कासिमाबाद तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, जिला उप मंत्री इंद्रमणि ग्वाल, सेवराई तहसील अध्यक्ष झींगुरी राम, मंत्री सुनील कुमार भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सुधांशु प्रकाश, चंद्रशेखर भारती, शेषनाथ, पवन कुमार यादव, चमन लाल, दानिश सईद, मृत्युंजय राय,प्रभाकर पाण्डेय,सिद्ध नारायण उपाध्याय,माधव राय,शंकर,शिवा जी,जीतलाल चौधरी आदि सहित सेवराई तहसील लेखपाल संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp