Ghazipur news: किनारामी श्री रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग

On: Thursday, June 20, 2024 5:38 PM
---Advertisement---


दिलदारनकिनारामी श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभगर।थाना क्षेत्र के फूली ग्राम के काली माता मंदिर के पास किनारामी  संत दुखिया राम बाबा के द्वारा कराई जा रही श्री किनारामी श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ बृहस्पतिवार को  कलश यात्रा  (जलभरी) के साथ हो गया कलश यात्रा  सुबह पांच बजे प्रारंभ हुई जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा जमानिया बलुआ घाट से कलश द्वारा गंगाजल लाकर यज्ञ प्रारंभ हुआ ।
यज्ञ प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष अवधेश यादव (पुजारी) ने बताया कि शुक्रवार 21 जून से प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक हवन पूजन और शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक हवन पूजन का कार्यक्रम तथा रात्रि आठ बजे से वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का कार्यक्रम आयोजित होगा जो 27 जून शुक्रवार तक चलेगा तथा 28 जून शनिवार को यज्ञ का पूर्णाहुति और भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp