Ghazipur news: खबर का हुआ असर: वाह रे, खानपुर पुलिस पाँच दिन थाने का चक्कर लगवाने के बाद, अंततः थानाध्यक्ष ने दर्ज किया मुकदमा

On: Sunday, November 24, 2024 5:21 PM

ब्यूरो रिपोर्ट

Ad



*लूट जैसे गंभीर मामले में पाँच दिन बाद मुकदमा दर्ज होने पर, खानपुर थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर उठ रहा सवाल*

खानपुर।।थानाक्षेत्र के इशोपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास पर पिछले शनिवार की देर शाम 6 बजे बाईकसवार बदमाशो ने भठ्ठा मालिक इशोपुर गाँव निवासी राजेंद्र यादव के सिर पर असलहे के बट से प्रहार कर उसके पास से नगदी साठ हजार रुपये व सोने की चैन लूट हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे।वही घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।वही घायल राजेन्द्र यादव को स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से वाराणसी स्थित सिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव व क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार के साथ साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुँच गये और जाँच पड़ताल में जुट गए।वही घायल राजेंद्र यादव से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी।

*पाँच दिनों से लूट की तहरीर लेकर थाने का चक्कर लगा रहा था पुत्र, लेकिन थानाध्यक्ष ने एक न सुनी*


खानपुर।।एक तरफ गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए हर एक प्रयास कर रहे हैं वही दूसरी तरफ इस पर खानपुर थानाध्यक्ष पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।अब देखना ये है कि लूट जैसे गंभीर मामले में पाँच दिनों बाद मुकदमा दर्ज करना कही न कही उनके कार्यशैली पर सवाल उठाता है।क्षेत्र के इशोपुर हनुमान मंदिर के पास से हुई भठ्ठा मालिक इशोपुर गाँव निवासी राजेंद्र यादव से बाइक सवार बदमाशों ने नगदी साठ हजार समेत सोने का लूट असलहे के बट से प्रहार कर घायल कर दिया था और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे। घटना के बाद पीड़ित राजेंद्र यादव का पुत्र दिलीप यादव तहरीर लेकर न्याय की गुहार लगा रहा था लेकिन थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव ने उसे लगातार पाँच दिनों से थाने का चक्कर लगवाते हुए टालमटोल कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था।लेकिन  vc khabar ने प्रमुखता से प्रकाशित किया एवं एक्स ट्विटर पर ट्वीट अंततः सोशल मीडिया पर खबरे चलने व अधिकारियों के हस्तक्षेप करने के बाद रविवार की दोपहर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp