Ghazipur news: गहमर बाइक मिस्त्री की ट्रेन से कटकर मौत

On: Saturday, June 15, 2024 5:18 PM

Ad



सेवराई।तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर  रेलवे स्टेशन के पश्चिमी इन्टर सिग्नल के पास किसी ट्रेन से कट कर 22 वर्षीय ईशान अंसारी उर्फ शमशाद नामक युवक की मौत हो गई। यह युवक गहमर में दो पहिया गाड़ियों की मरम्मत का काम करता था।सूचना पाकर मौके पर पहुंची  जीआरपी दिलदारनगर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम हेतु गाजीपुर भेज दिया।     जानकारी अनुसार चंदौली जनपद के हिंगुतर गांव निवासी अशरफ अंसारी पुत्र बिस्मिल्ला अंसारी गहमर में पिछले लगभग बीस साल से दोपहिया वाहन मैकेनिक का काम करता था। उसका बड़ा लड़का ईशान अंसारी भी पिता के काम में हाथ बंटाता था। शुक्रवार की शाम वह गहमर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी इण्टर सिग्नल के पास डाउन लाइन पर चला गया और किसी ट्रेन के चपेट में आकर कट गया। अंधेरा हो जाने के कारण इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई। परिजन रात से लेकर सुबह तक उसकी खोजबीन करते रहे। शनिवार की सुबह सात बजे किसी ने बताया कि स्टेशन के पश्चिमी इण्टर सिग्नल के पोल संख्या 682/24 के पास कोई लाश पड़ी पाई गई है।लोग जा कर देखें तो ईशान अंसारी के रूप में उसकी पहचान हुई।  स्टेशन मास्टर गहमर की सूचना पर जीआरपी दिलदारनगर ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम हेतु गाजीपुर भेज दिया। मिस्त्री अशरफ का यह बेटा बहुत ही होनहार मिस्त्री था । इससे छोटा ईमरान और एक छोटी लड़की आयत अंसारी है। मां अंजुमनबानो का रोते हुए बुरा हाल हो गया है। घटना से पहले पिता अशरफ किसी काम से लखनऊ चला गया था।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp