Ghazipur news: ग्राम सभा पहुंची उर्फ मदनहीं में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जन चौपाल के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

On: Tuesday, December 26, 2023 3:28 PM



गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मंगलवार को को करंडा ब्लॉक के पहुंची उर्फ मदनहीं ग्राम सभा में जन चौपाल के माध्यम से विकसित भारत के प्रति लोगों को संकल्पबद्ध कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मती सीमा द्विवेदी, राज्य सभा सांसद रही।
मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने का आह्वान किया गया। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। सबकी सहभागिता से ही योजना सफल होगी। प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत तभी विकसित बनेगा, जब हम सब विकसित होंगे।
वहीं पात्रता के दायरे में आने पर आप सभी इन योजनाओ का लाभ लें। इसके पश्चात ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के डे-अफसर जेई राजकुमार कुशवाहा रहे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेश बिंद,खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार यादव,सचिव संजय कुमार,बीएम.एम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी,पशु चिकित्सक राजेश यादव,जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय,मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp