Ghazipur news: नंदगंज बदमाशों के हौसले बुलंद ग्राम प्रधान के चाचा को गोली मारकर की हत्या

On: Wednesday, January 31, 2024 3:25 PM



गाजीपुर। जिले में बदमाशों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है बुधवार की दोपहर नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हीं कला गांव के पास बदमाशों ने गोली मारकर सपा नेता व ग्राम प्रधान की चाचा की हत्या कर दी। घटना से नाराज लोगों ने गाजीपुर- वाराणसी मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुट गए।



कुसुम्हीं कला गांव के पुलिया के पास बदमाशों ने मारी गोली –


कुसुम्हीं कला गांव के पुलिया के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अमल धारी यादव का उपचार के लिए न्यू पीएचसी लेकर आए। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने सैदपुर सीएचसी रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर कस के चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय औड़िहार में अमलधारी यादव की मौत हो गई।

बच्चों की फीस जमा कर लौट रहे थे अमलधारी यादव-


जानकारी के मुताबिक अतरसुआ गांव निवासी अमलधारी यादव(40) परिवार के साथ गाजीपुर शहर के भुतहियाटांड स्थित शिवपुरी कालोनी में किराए के मकान में रहते थे। आज सुबह वह बच्चों की फीस जमा करने के लिए सेंट जांस स्कूल गये थे। वहां से बुलेट से अतरसुआ स्थित घर लौट रहे थे।



बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम-


परिजन एवं ग्रामीणों ने शव को रखकर गाजीपुर – वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस काफी समझाने के साथ शव को कब्जे में लेने का प्रयास करती रही। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीण करीब डेढ़ बजे शव को लेकर रामपुर बंतरा तिराहे के पास पहुंचे और गाजीपुर – वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोग तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।


शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर घंटों के बाद समाप्त हुआ जाम-


सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर करीब पौने चार बजे जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp
Notifications Powered By Aplu