Ghazipur News: पत्रकार पुत्र की सरेराह गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, बीते साल ही हुई थी शादी

On: Friday, September 29, 2023 4:39 PM
---Advertisement---

गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के ईशोपुर व रामपुर के बीच बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार के पुत्र की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्रकारिता के क्षेत्र में पूरे जिले में एक आयाम स्थापित करने वाले पूर्व पत्रकार स्व. फूलचंद भारती के पुत्र व पत्रकार संजय भारती कोटेदार भी हैं। उनके दो पुत्रों में छोटे पुत्र स्वतंत्र भारती 23 की शादी बीते साल ही सैदपुर के होलीपुर निवासिनी युवती से हुई थी। पढ़ाई के चलते बड़े भाई नीलू भारती ने अभी शादी नहीं की थी। स्वतंत्र सिधौना बाजार में ही जनसेवा केंद्र व मोबाइल की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि उसे किसी ने फोन किया, जिसके बाद ईशोपुर व रामपुर के बीच में किसी ने उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी, जिसके बाद वो सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। इधर सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई और भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की तफ्तीश में जुट गई। घटना के वक्त मृतक के पीठ पर एक बैग भी था। पुलिस उसके कॉल डिटेल को भी निकलवाने में जुट गई है। वहीं उसकी पत्नी कंचन सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर एसपी ओमवीर सिंह भी पहुंचे और मुआयना किया। क्राइम ब्रांच भी इसमें जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने के बाद हत्यारे बिहारीगंज डगरा की तरफ भागे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि आगे जाकर वो जौनपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर गए होंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp