Ghazipur News: प्रोफे०डॉ० एस० डी० सिंह मुख्य कुलानुशासक मुख्य नियंता बने

On: Thursday, July 6, 2023 11:44 AM
---Advertisement---

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के अध्यापक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफे० (डॉ०) एस० डी० सिंह परिहार ने मुख्य कुलानुशासक / मुख्य नियंता के रूप में पर पदभार ग्रहण किया ।
एक अनौपचारिक कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया। प्राचार्य ने बताया कि इससे पहले मुख्य कुलानुशासक / मुख्य नियंता के पद पर रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० दिनेश कुमार सिंह कार्यरत थे। 30 जून को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद प्रबंध समिति ने मुख्य कुलानुशासक/ मुख्य नियंता की जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए प्रोफे० (डॉ०) एस० डी० सिंह परिहार के नाम पर सहमति जताई। जिसके बाद 01 जुलाई 2023 को इस सम्बन्ध में प्राचार्य कार्यालय से आदेश पत्र जारी किया गया।

पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर परिहार प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य के तौर पर लंबे समय से परिसर की अनुशासन समिति आदि के कार्यों में सक्रिय भूमिका अदा करते रहे हैं। उनको मुख्य कुलानुशासक/ मुख्य नियंता बनाए जाने को लेकर प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही यह भी उम्मीद जताया कि उनका कार्यकाल महाविद्यालय परिसर के इतिहास में स्मरणीय होगा। प्राचार्य द्वारा प्रोफेसर परिहार को कार्यभार ग्रहण कराये जाने के उपरांत प्रोफेसर (डॉ०) एस० एन० सिंह, प्रोफे०( डॉ०) अरूण कुमार यादव, प्रोफे०( डॉ०) जी० सिंह, प्रोफे०( डॉ०) धर्मराज सिंह, डॉक्टर गोपाल सिंह यादव, डॉ० प्रतिमा सिंह, डॉक्टर रामदुलारे, डॉक्टर योगेश, डॉक्टर के० के० पटेल, लवजी सिंह, अमरजीत सिंह, डॉक्टर समरेन्द्र मिश्र, अखिलेश सिंह, डॉक्टर हरेन्द्र सिंह, डॉक्टर मनोज मिश्र सहित पूर्व मुख्य नियंता डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, डॉक्टर बालेश्वर सिंह, डॉक्टर यशवंत सिंह, डॉक्टर अनुराग सिंह आदि विभिन्न संकाय के प्राध्यापकों एवं प्राचार्य कार्यालय के समस्त कर्मचारीयों ने बधाईयां दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp