भांवरकोल। थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा पुलिया के पास पुलिस ने पिकअप से पांच राशि जानवरों को बरामद किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर  पिकअप से पूर्वांचल हाईवे  के रास्ते  बिहार जाने के फिराक में है । थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमबीर सिंह को  मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सूचना के आधार पर एक वाहनों की जांच करने लगे।  पुलिस को देखते ही  वाहन चालक  भीड़ का फायदा उठाकर  गाड़ी खड़ी कर मौके से भाग निकला। पुलिस की तलाशी लेने पर पिकअप में चार राशि गए एवं एक बछड़ा बरामद हुआ। इस संम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में  वाहन  के लाइसेंस के आधार पर वाहन स्वामी दिनेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया।वाहन स्वामी इच्छा चौबे के पुरा थाना नरही जनपद( बलिया) के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि बरामद जानवरों का मेडिकल परीक्षण के बाद करीमुद्दीनपुर स्थित गौशाला भेज दिया।

 







