Ghazipur news: भांवरकोल शॉर्ट सर्किट से चार परिवारों की रिहायशी झोपड़ी राख

On: Tuesday, March 19, 2024 2:46 AM



भांवरकोल । क्षेत्र के गोड़ी खास में सोमवार को अपराह्न लगभग सवा एक बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से चार परिवारों की सात रिहायशी झोपड़ियां वह उनमें रखा नगदी सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना के समय पीड़ित परिवार के सभी सदस्य मजदूरी एवं अन्य कर्यों से घर से बाहर गए हुए। विद्युत शार्ट सर्किट से शिव लखन राजभर की झोपड़ी में आग लग गई और देखते-देखते शिव लखन राजभर , शिव वचन राजभर उर्फ मिलखन राजभर व मेल्हू राजभर की दो-दो तथा अनिल राजभर की एक झोपड़ियां व उनमें रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर ,चौकी ,व नगदी सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया । आग लगने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। पुलिस उप निरीक्षक राजकुमार यादव तथा क्षेत्रीय लेखपाल रामजी यादव मौके पर पहुंचे और आग लगी से नुकसान का जायजा लिया लेखपाल राम जी यादव ने बताया वह नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारी को प्रेषित कर देंगे। ग्राम प्रधान रणजीत यादव ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से तत्काल परिवारों के लिए आठ कंबल प्राप्त कराने के साथ ही यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिये गये हैं।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp