Ghazipur news: भ्रष्टाचार की खबर सुनते ही करड़ा बीडीओ के उड़े होश

On: Thursday, February 1, 2024 4:34 PM

Ad

Ad2

योगी राज में भस्सी और तीन नंबर के ईंट से धड़ल्ले से हो रहा विकास कार्य

गाजीपुर। करंडा विकास खंड अंतर्गत धरम्मरपुर के करकटपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बन रहे किचन घर में भस्सी व तीन नंबर की ईंटे से धड़ल्ले से मानक विहीन विकास कार्य हो रहा है। जिसकी खबर सुनते ही खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार यादव का होश उड़ गया । योगी राज में बीडीओ के नाक के नीचे चल रहे भ्रष्टाचार की खेल की खबर बीडीओ को भी नहीं पता था।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव व अवधेश कुमार यादव ने विद्यालय में बन रहे किचन में तीन नंबर की ईंटे व भस्सी डालकर करीब आंधी दीवार खड़ा कर लिए हैं लेकिन आखिरकार अब देखना यह होगा कि क्या बीडीओ किए गए मानक विहीन निर्माण कार्य पर भुगतान करेंगे।

योगी राज में भ्रष्टाचार करता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि –

योगी राज में भी ऐसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। एक तरफ डीएम आर्यका अखौरी भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध लागातार कार्यवाही कर रही है वहीं दूसरी तरफ धरम्मरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को डीएम का जरा भी भय नहीं है।

आर.आर.सी सेंटर में भी जमकर हुआ था भ्रष्टाचार –

विश्वशनीय सूत्रों की मानें तो धरम्मरपुर ग्राम पंचायत में बना आर. आर. सी सेंटर में भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा इसी तरह भ्रष्टाचार किया गया था। लेकिन अब सीलाफ होकर रंगाई हो जाने के बाद पता नहीं चल रहा है। लेकिन सूत्र यह भी बताते हैं कि इसका भुगतान भी करा दिया गया है।

बीडीओ ने दिया जांच के निर्देश –

भ्रष्टाचार की खबर सुनते ही बीडीओ अरविंद कुमार यादव के होश उड़ गए उन्होंने तत्काल मौके पर जाकर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी व जेई को जांच करने को निर्देशित किया। लेकिन अब देखना यह होगा कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा खड़ा किया गया दीवार का भुगतान बीडीओ द्वारा किया जाता है या नहीं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp