गाजीपुर। आज शुक्रवार को दोपहर में साईकिल सवार छात्रा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित मोटर साइकिल के गिरने से महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मरदह थानाक्षेत्र के मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर डोड़सर गांव के पास अपने भाई के साथ मायके से बाइक पर बैठकर अपने ससुराल करहा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ जा रही किरन कन्नौजिया (38) की रास्ते में साईकिल सवार छात्रा को बचाने के चक्कर में बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से सिर में गम्भीर चोट लगने से मृत्यु हो गयी। शिवा कन्नौजिया अपनी बहन किरन कन्नौजिया एवं किरन की पुत्री को बैठाकर से घर जा रहा था जिसके बाद ये हादसा हो गया। जिसे उपचार हेतु मरदह सीएचसी पर लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मरदह थानाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मरदह सीएचसी पर जुटे किरन के रिश्तेदारों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया
Ghazipur News: मरदह अनियंत्रित मोटर साइकिल से गिरने से भाई के सामने बहन ने तोड़ा दम
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in