मरदह गाजीपुर। मरदह थाना परिसर में हुआ विदाई समारोह व नए थाना प्रभारी का स्वागत। बता दे की थाना प्रभारी धर्मेंद्र पाण्डेय का विवेचना सेल में तबादले पर विदाई समारोह को आयोजन किया गया वही नवागत थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह का फूल मालाओं और मिठाई खिला कर स्वागत किया गया ,थाना प्रभारी ने मंगलवार को कार्य भार ग्रहण कर क्षेत्रीय लोगो से मिलते हुए बताया की थाना परिसर में आए हुए लोगो का स्वागत है हम आपकी सेवा में तात्पर्य है आप सभी आपस में मिलकर रहे अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमे अगवत कराए हम यह विश्वास दिलाते है की लोगों से मित्रवत व्यवहार रख अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। इस मौके पर , मटेंहू पुलिस चौकी प्रभारी , देवेंद्र सिंह सतेंद्र ओझा, एस एस चंदेल, मोहम्मद सेफ का. सतेंद्र, रत्नेश, पुस्पेंद्र, रमेश यादव विजय पाल, अमरजीत चौधरी,भाजपा नेता प्रवीण पटवा ,आकाश सिंह,आर्यन सिंह, आकाश सिंह, एड पंकज,शेषनाथ सिंह ,मंजीत सिंह साहित थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Ghazipur news: मरदह थाने में नवागत थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
By Rahul Patel
On: Tuesday, August 6, 2024 4:14 PM
">






