Ghazipur News: मरदह फोर लेन मार्ग पर चक्काजाम करने के प्रकरण में 17 नामजद एवं 120 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

On: Saturday, August 19, 2023 11:26 AM
---Advertisement---

गाजीपुर

फोर लेन जाम करने में 17 नामजद 120 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

पुलिस कार्यवाही से मचा हड़कंप,थाना क्षेत्र के वाराणसी – गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर गुरुवार की शाम को मरदह ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास लगभग दो घण्टा तक चक्का जाम करके आवागमन बाधित करने के प्रकरण में थानाध्यक्ष राजेश मौर्य के तहरीर पर सत्रह नामजद एवं 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ सेवन सीएलए एक्ट सहित संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस बताया कि

नामजद आरोपियों में आदित्य राजभर निवासी वाराणसी , नितेश राजभर,मुकेश राजभर,सुरेन्द्र राजभर निवासी मरदह,कमलेश राजभर,सन्तोष राजभर,गौतम राजभर, अजय राजभर,रामप्रसाद राजभर,रविंद्र राजभर,भैयालाल निवासी बगही,पंकज राजभर निवासी महेगवा,सोनू राजभर निवासी जनपद मऊ,धर्मेंद्र राजभर निवासी पीपनार,जितेंद्र राजभर,टिंकू राजभर गोविन्दपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।दो घण्टे तक जाम के दौरान रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगने से वाहनों में फंसे यात्री काफी परेशान रहे,मरीज एम्बुलेंस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी एवं कई थानों के फोर्स के मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास करने के बाद भी जाम समाप्त नही हुआ।पुलिस द्वारा हल्का बल खदेड़ने पर दो घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp