Ghazipur News: माफिया मुख्तार के सहयोगी की डेढ़ करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क

On: Sunday, June 25, 2023 2:20 PM
---Advertisement---


गाज़ीपुर। आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी/ सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की करीब 1 करोड़ 50 लाख रूपये की अचल संम्पत्ति (भूमि व भवन) को रविवार को कुर्क कर मुनादी करा कर जब्तीकरण किया गया। उस पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11जून 2023 को थानाध्यक्ष/विवेचक थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत आईएस-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी/ सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की अचल संम्पत्ति (भूमि व भवन) को कुर्क किया गया। इसकी अनुमानित बाजारू कीमत 1 करोड़ 50 लाख रूपये बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने व अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रिया कलाप से अर्जित बेनामी अचल संपत्ति को दिनांक 16.03.2010 को अपने नाम से मौजा मुस्तफाबाद ,शहर गाजीपुर परगना व तहसील गाजीपुर के नगरपालिका संख्या-14 व 16 में रकबा 211.03 वर्ग मीटर भूमि क्रय किया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp