Ghazipur News: मुहम्मदाबाद एसडीएम ने किया समाजसेवी मीरा राय के साथ अभद्र व्यवहार

On: Thursday, July 20, 2023 8:33 PM
---Advertisement---

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद ज्ञापन सौंपने गई समाजसेवी मीरा राय को एसडीएम ने अपने चैम्बर से बाहर निकलवा दिया मीरा राय का कुसूर सिर्फ इतना था की वे अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराना चाहती थी। जिसके बाद वहां मुहम्मदाबाद तहसील पहुंच थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजसेवी मीरा राय माता महाकाली मंदिर से अवैध कब्जा को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए आए थी।
इस संदर्भ में मीरा राय कई बार ज्ञापन भी सौंप चुकी हैं, जिस पर क्या कार्रवाई इसकी जानकारी लेने आए थी। मीरा राय जब एसडीएम शालिक राम से कार्रवाई के संबंध में पूछने लगे तो वे नाराज हो गए खरी खोटी सुनाने लगे इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने अपने चैम्बर में बाहर निकलवा दिया। आपकों बताते दे कि कुछ दिन पूर्व ही एसडीएम शालिक राम ने तहसील का कार्यभार संभाला था
इस संबंध में एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने साफ साफ इन्कार कर दिया उन्होंने का की ऐसी बात नहीं है उनका पत्रक हमारे पास है ह लेकिन में जल्दी में था उनको समय नहीं दे सका लेकिन जब समाजसेवी मीरा राय जी से मीडिया की टीम ने वार्ता किया तो उन्होंने साफ-साफ इंकार किया कि जब हम उनके ऑफिस में गए तो उन्होंने अपने अर्दली से यह कहा कि इस महिला को कौन अंदर भेज दिया है और वहां पर खरी-खोटी सुनाने लगा तब जाकर निराश होकर समाजसेवी मीरा राय ने आंखों में आंसू लेकर बाहर निकले और उन्होंने कहा कि अगर मेरे जैसे समाजसेवी के साथ में ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो अन्य महिलाओं के साथ में क्या होगा मैं योगी आदित्यनाथ जी से यही प्रार्थना करती हूं कि ऐसे एसडीएम का मोहम्मदाबाद में रहना कतई उचित नहीं है@ पत्रकार राहुल पटेल

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp