Ghazipur news: समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी को दी गई विदाई

On: Friday, May 31, 2024 4:22 AM
---Advertisement---

गाजीपुर। समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत होने पर रवि प्रकाश सिंह को विदाई दी गई। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में आयोजित एक भव्य विदाई समारोह में कार्यालय के कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल के दौरान अपने साथ साझा किए गए अनुभव और यादों को बताया। आपको बता दे कि रवि प्रकाश सिंह गाजीपुर में लंबी समय से समाज कल्याण विभाग में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत थे। वह बृहस्पतिवार को सेवानिवृत हो गए। उनके विदाई समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने प्रधान सहायक रवि प्रकाश सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि रवि प्रकाश सिंह एक बेहद ईमानदार और कार्य के प्रति समर्पित कर्मचारी थे। उनके साथ अपने तमाम अनुभवों को जिला समाज कल्याण अधिकारी में साझा किया। इस मौके जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्री रामविलास यादव ने भी अपने अनुभव को साझा किया। कर्मचारियों द्वारा किए गए भव्य विदाई समारोह से श्री रवि प्रकाश सिंह काफी भावुक दिखाई दिए और सभी कर्मचारियों के प्रति उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर श्री त्रिभुवन, सत्येंद्र कुमार पांडेय, मनोज कुमार, विकास राय, शाहनवाज, पावन पुनीत आदि उपस्थित ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp