Ghazipur news: सैदपुर स्टाग्राम के लिए मौसी बनाती रही रील , पांच वर्षीय बच्ची का डूबते हुए लाईव वीडियो वायरल

On: Monday, November 4, 2024 11:40 AM




गाजीपुर। सोमवार को सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर परिजनों के साथ नहाते समय, एक 4 साल की बच्ची की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी मौसी इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी। जिसमें उस बच्ची के डूबने का दृश्य भी रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन उसे इसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने पंचनामा कर, शव परिजनों को सौंप दिया है।


छठ के लिए तान्या को लेकर, मायके आई थी उसकी मां-

बता दे कि वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपने 4 वर्ष की इकलौती बच्ची तान्या को लेकर, छठ पूजा के लिए अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी।  सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और माँ लक्ष्मिना के साथ अपनी 4 वर्ष की पुत्री तान्या को लेकर, सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए आई थी।


स्टाग्राम के लिए मौसी बनाती रही रील डूबती रही तान्या, नहीं लगी घटना की भनक-

मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या, उसकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं। वही तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर, सबके स्नान का वीडियो इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी। इसी दौरान तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। एक बार उसका पैर बाहर दिखा, दूसरी बार उसका सर, इसके बाद वह डूब गई। पूरी घटना उसके मौसी की इंस्टाग्राम वीडियो में रिकॉर्ड भी हुई, लेकिन तान्या के मौसी को तान्या के डूबने की भनक तक नहीं लगी।


घटना के डेढ़ घंटे बाद नदी से निकाली गई तान्या-

कुछ देर बाद जब तान्या नहीं दिखाई दी, तो सभी उसे ढूंढने लगे। देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई। जब सभी ने वीडियो को देखा, तो उसमें तान्या डूबती हुई दिखाई दी। जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे गोताखोरों और पुलिस की मदद से तान्या को घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद, घटनास्थल से नदी के बहाव की दिशा में लगभग 50 मीटर आगे ढूंढ लिया गया।

पुलिस ने पंचनामा कर परिजनों को सौंपा शव-

वहां से तान्या को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की इच्छा अनुसार तान्या के शव का पंचनामा कर, उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp