Ghazipur News: हल्की बारिश होते ही नंदगंज अस्पताल में हुआ जलजमाव

On: Saturday, September 9, 2023 3:16 PM
---Advertisement---


गाजीपुर। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते जहां लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है, वहीं दूसरी ओर जगह-जगह जल जमाव की समस्या भी पैदा हो गई है। जिसके चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नंदगंज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा-बच्चा केंद्र पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बरसात का पानी परिसर में लगा है। मरीज घुटने तक पानी से होकर केंद्र पर पहुंचने को मजबूर है। नन्दगंज बाजार स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र पर टीकाकरण का कार्य होता है तथा महिलाओं को प्रसव भी कराया जाता है। इस जच्चा-बच्चा केंद्र पर जलनिकासी की कोई सुविधा नहीं है। इसके चलते हल्की सी बारिश होने के कारण परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे टीकाकरण व प्रसव कराने में महिलाओं व बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब से जच्चा-बच्चा केंद्र बना है तब से जलनिकासी की व्यवस्था ही नहीं की गई। बारिश के मौसम में यहां घुटने तक पानी लग जाता है। विवशता में महिलाओं व बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की लेकिन आज तक इसका निस्तारण नहीं हुआ, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp