पीड़ित को डाॅक्टर ने एक लाख देकर किया समझौता – सीएमओ
गाजीपुर। अनुष्का आंख अस्पताल हाई प्रोफाईल मामले में नया मोड़ सामने आया है। पहले आप सभी फिल्मों में ऐसी घटना देखी होगी। लेकिन अब रियल में ऐसा देखने को मिल रहा है। पीड़ित को डाॅक्टर ने एक लाख रुपए देकर समझौता किया है। प्रकरण में सीएमओ डॉ देश दीपक पाल ने खुद खुलासा किया है।
यह था पूरा मामला –
दरअसल कुछ दिनों पहले शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत अनुष्का हॉस्पिटल पर आजमगढ़ की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताई थी कि
अस्पताल मे डाक्टरों ने इलाज के नाम पर आंख का आपरेशन किया था, लेकिन इसमें गड़बड़ी होने के कारण आपरेशन के कुछ देर बाद हालत बिगड़़ने लगी थी। यह सारी बात आपबीती पीड़ित महिला ने खुद बया की थी।
अस्पताल में डाॅक्टरो पर पीड़ित महिला ने लगाई थी गंभीर आरोप-
अनुष्का आंख अस्पताल पर आरोप लगाते हुए महिला ने बताई थी कि आंख के ऑपरेशन मे बड़ी लापरवाही की गयी थी। महिला ने बताई थी कि आंख के आपरेशन के कुछ देर बाद ही आंख की रोशनी चली गयी थी।
प्रकरण में सीएमओ ने खुद किया खुलासा –
इस हाईप्रोफाइल प्रकरण में सीएमओ डॉ देश दीपक पाल ने बताया कि डाॅक्टर को बुलाया था, डाॅक्टर ने महिला को एक लाख देकर समझौता कर लिया है।
वर्जन –
प्रकरण के संबंध में अनुष्का आंख अस्पताल के डाॅक्टर को बुलाया था। डाॅक्टर ने बताया कि यह केस दो साल पहले की है। महिला को एक लाख देकर समझौता हुआ है। जब पार्टी समझौता कर ली है तो हम उसमें क्या करेंगे – डाॅ देश दीपक पाल, सीएमओ गाजीपुर
Ghazipur news: अनुष्का आंख अस्पताल हाई प्रोफाईल मामले में एक लाख रुपए में हुआ समझौता
By Rahul Patel
On: Wednesday, January 24, 2024 12:59 PM

---Advertisement---