Ghazipur news: आभा आईडी बनाने में तेजी लाने के निर्देश, सीएससी अधीक्षक ने धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

On: Friday, May 3, 2024 4:49 AM
---Advertisement---



सेवराई। (गाजीपुर): शासन से शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आभा आईडी कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत ब्लॉक स्तर पर आशा के जरिए आभा आईडी बनाई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा क्षेत्र में आभा आईडी बनाने की रफ्तार सुस्त होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धनंजय आनंद ने नाराजगी जताई है और आभा आईडी बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के सभागार कक्ष में गुरुवार को आयोजित आशा संगिनी की प्रशिक्षण में आभा आईडी बनाने को विस्तार से चर्चा किया गया। शासन के निर्देश पर प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य खाता यानी आभा आईडी बनवाया जा रहा है। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। उन्हें सर्वे के आधार पर ई-कवच पर आभा आईडी बननी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि आभा आईडी बनाने में जिले में भदौरा ब्लॉक सत्रहवें स्थान पर है। ऐसे में आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन आभा आईडी अवश्य बनाया जाए, ताकि शत-प्रतिश्त लोगों की आभा आईडी बन सके।
उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोगों का आभा आईडी नहीं बन जाएंगा, तब तक अभियान चलता रहेगा। वहीं ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) आशुतोष तिवारी ने कहा कि सभी संगिनी को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आशाओं को आभा आईडी बनाने में सहयोग करें। प्रशिक्षण में टीएसयू अमजद खां, बीसीपीएम आशुतोष तिवारी, आशा बैजंती, गीता उपाध्याय, रंजू सिंह, दुर्गावती, रेखा, सबनम, सबीता देवी आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp