Ghazipur News: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

On: Friday, August 25, 2023 2:00 PM
---Advertisement---

गाजीपुर

गाजीपुर। सदर कोतवाली, पुलिस ने एटीएम/क्रेडिट कार्ड चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 52 पीस एटीएम/क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड, 5000 रुपये नगद तथा एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा शहर के खोवामण्डी चौराहे पर स्थित हाई-टेक एटीएम के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रभात गुप्ता पुत्र पुनीत गुप्ता निवासी संजय नगर कालोनी पहडिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी तथा ज्ञानेन्द्र सिंह राठौर पुत्र रंजीत सिंह राठौर निवासी सीरगोबर्धन काशीपुरम कालोनी थाना लंका जनपद वाराणसी रहे। इन पर आधा दर्जन अपराधिक मामले विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो लोग तथा हमारा एक साथी जिसका नाम दिलीप गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता निवासी संजय नगर कालोनी पहड़िया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी, आपस में मिलकर एटीएम मशीन के बाहर खडे रहते है, जो लोग एटीएम कार्ड से पैसा नही निकाल पाते हैं, या उन्हे एटीएम कम चलाना आता है, तो हम लोग उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम पिन जानकर, धोखे से उनका एटीएम बदल कर हट जाते हैं। हम तीनों लोग दिनांक 18.अगस्त.2023 को हाई-टेकी एटीएम मशीन से एक व्यक्ति का एटीएम पिन जानकर उसका कार्ड बदलकर दूसरे एटीएम मशीन में जाकर उसके 78000 रूपये निकाल लिये थे तथा गाजीपुर मे ही मार्च 2023 मे रौजा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एक महिला के कार्ड का पिन जानकर उसका कार्ड बदलकर उसका पैसा हम तीनो लोगो द्वारा निकालकर दोनो कार्ड फेक दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्द नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय हमराह थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर, उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी रजदेपुर, थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार निषाद, चौकी प्रभारी रजांगज थाना कोतवाली व मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव और आरक्षी नागेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp