Ghazipur news: एसडीएम ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा का किया औचक निरीक्षण, कई चिकित्सक मिले अनुपस्थिति,कार्यवाही के दिए निर्देश

On: Friday, April 26, 2024 3:58 PM
---Advertisement---




सेवराइ।(गाजीपुर): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव को स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डां धनंजय आनंद सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक अनुपस्थिति पाए गए। जिसपर कर्मियों पर कार्रवाई के लिए सीएमओ को आदेशित किया।
उपजिलाधिकारी संजय यादव को आम लोगों से बार-बार स्वास्थ्य केंद पर तैनात कर्मचारियों व डाक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत के पर शुक्रवार को अचानक  तहसील मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ केंद्र भदौरा का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने अस्पताल में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति के लिए रजिस्टर चेक किया। उपस्थित पंजिका पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डां धनंजय आनंद का हस्ताक्षर पाया गया। जब की वह मौकेपर मौजूद नहीं थे। बाद में कर्मचारियों ने बताया कि वह मेडिकल लिव पर काफी दिनों से चल रहे हैं। लेकिन उनका उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कौन किया। यह नहीं बताया जिसपर एसडीएम ने वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थिति रहे जिसपर उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान औषधि भण्डार कक्ष में पहुंच कर रिकार्डों को देखा और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम ने भ्रमण करके ओपीडी कक्ष, पर्ची काउण्टर पर मरीजों का हाल चाल जाना। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को बिना ड्रेस के पाए जाने पर फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से बात की। मरीजों के हाल चाल को जाना। अधिकारियों को सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सप्लाई का जायजा लिया। औषधि स्टोर में एसडीएम ने रजिस्टर से दवाईयों को मिलान किया तो वह ठीक पाया गया। अस्पताल स्टाफ को एसडीएम ने ड्रेस में आने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोई बड़ी खामी नहीं पाई गई। व्यवस्था में ओर से ज्यादा सुधार लाने के लिए आदेश दिए है। प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp