गाजीपुर। करंडा क्षेत्र पुरैना ग्राम सभा में शार्ट सर्किट से आग लगने से कई झोपड़ियो में रखी सारा सामान के साथ -साथ पशु जलकर खाक हो गए।
जानकारी के मुताबिक पुरैना निवासी देवनाथ शर्मा की झोपड़ी में करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर ली। जिसमें कई झोपड़ियां में रखी सामान के साथ मोटरसाईकिल, साईकिल जलकर राख हो गया।
देवनाथ ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें भैंस,एक बकरी व बकरी के दो बच्चे, मोटरसाईकिल,दो साईकिल व तीन झोपड़ियां जलकर ख़ाक हो गई।
घटना के संबंध में ग्राम प्रधान विनोद कुमार राय ने बताया कि यह घटना काफी दुःखद है। आग से पशुओं के साथ -साथ मोटल साईकिल, साईकिल व गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया उन्होंने बताया कि कानूनगो ने सूचना पर आकर मौके की मुआयना करके फोटो खींचें। कानूनगो ने कहा कि जितना संभव मदद होगा वह की जाएगी। ग्राम प्रधान ने कहा कि परिवार को खाने के लिए तत्काल मेरे द्वारा पच्चास किलो गेहूं व पच्चास किलो चावल दिया गया।
Ghazipur news: करड़ा आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक
By Rahul Patel
On: Sunday, February 4, 2024 2:22 PM

---Advertisement---