Ghazipur news: करड़ा खंड शिक्षा अधिकारी के बिगड़े बोल, पत्रकार को बोला…, आडियो वायरल

On: Wednesday, May 8, 2024 4:12 PM



एक बार फिर स्थानीय पत्रकार और बीईओ हुए आमने- सामने

गाजीपुर। एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र करंडा चर्चाओं में बना हुआ है। यहां तैनात बीईओ रविन्द्र सिंह एक स्थानीय पत्रकार को ही रे,तूरे कहते हुए बदतमीजी से बात कर रहे हैं। 3:29 सेकेंड का आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे खंड शिक्षा अधिकारी की खूब किरकीरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला एक सेटेलाईट चैनल का पत्रकार अमित उपाध्याय भी दबता नजर नहीं आ रहा है। दोनों में खूब तीखी बहस चली। वायरल आडियो में बीईओ द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह आडियो शिक्षा मंत्री को भी भेज दोगे तभी भी मेरा कुछ नही होने वाला है। फिलहाल वायरल आडियो बीएसए, सीडीओ समेत डीएम के यहां वायरल होते पहुंच गया है।
दरअसल कुछ दिनों पूर्व स्थानीय ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर के हेडमास्टर शिवाजी पर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिन्हा ने शराब पीकर विद्यालय आने और बच्चों को पढ़ाने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह को सौंपा था। उसी मामले में पत्रकार द्वारा जांच में क्या हुआ यही जानने के लिए बीईओ से पूछा था। लेकिन अब नया मोड़ सामने आया है कि ग्राम प्रधान ने भी बीईओ पर गंभीर आरोप लगाया है।  वहीं स्थानीय पत्रकार ने भी बीईओ द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की पोल खोलने का दावा किया है।जिसको लेकर शिक्षा क्षेत्र करंडा में हड़कंप मच गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp