Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर पैसा लेकर फर्जी व कूटरचित नियुक्ति पत्र देने वाला 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

On: Monday, May 13, 2024 4:05 PM

Ad


      गाजीपुर 13मई 24(पीएमए) पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर मुकदमा वादी द्वारा शिकायत किया गया था कि प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश वर्मा नि0ग्राम बाराचवर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर नौकरी के नाम पर पैसा लेकर कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान किया है जबकि विभाग में ज्वाइनिंग के लिए जाने पर ऐसा कोई पद ही नहीं पाया गया । इस सूचना पर थाना हाजा पर *मु0अ0सं0 71/24 धारा  406,420,467,468,471,504,506 भादवि* के पंजीकृत किया गया तत्पश्चात  मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त *प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश* वर्मा नि0ग्राम बाराचवर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर हाल पता हाउस नं0 404/1 आदर्श नगर शिवदासपुर मडुवाडीह वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक *13.05.2024* को समय करीब *07.20 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल में बाराचवर जाने वाली नहर पर* गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के पास से कुल 16 व्यक्तियों का विभिन्न विभागों में कूटरचित नियुक्ति पत्र मय 11 लिफाफा व 03 खाली कर्मचारी चयन आयोग का लिफाफा बरामद किया गया । अभियुक्त प्रदीप कुमार उपरोक्त द्वारा नौकरी के नाम पर झांसा देकर लोगों से पैसा लिया करता था तथा उन व्यक्तियों को कूट रचित/फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रदान करता था एवं पैसा मांगने पर पैसा वापस नहीं करता था । अभियुक्त के 01 अदद हुण्डई वाहन को 207 MV ACT में सीज किया गया बरामद कूटरचित व फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. प्रदीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश वर्मा नि0ग्राम बाराचवर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर हाल पता हाउस नं0 404/1 आदर्श नगर शिवदासपुर मडुवाडीह वाराणसी ।
*बरामदगीः* –
कुल 16 अलग-अलग व्यक्तियो के अलग विभागों में कूटरचित नियुक्ति पत्र की मूल प्रति मय 11 लिफाफा व 03 अदद कर्मचारी चयन आयोग का लोगो लगा खाली लिफाफा ।
*आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 71/24 धारा  406,420,467,468,471,504,506 भादवि थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 बाल मुकुन्द दूबे मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर —
प्रद्युम्न पाण्डेय ब्यूरो चीफ पी एम ए समाचार एजेंसी गाजीपुर

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp