Ghazipur news: चिल्लाता रहा घूसखोर लेखपाल,दस हजार रूपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार,सुहवल थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

On: Friday, October 18, 2024 3:49 PM

Ad

Ad2

शिकायत पर पूरी मानीटरिंग करने के बाद एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

सुहवल थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपित गया जेल, राजस्वकर्मियों में मचा हड़कम्प

गाजीपुर। जमीन के दाखिल खारिज पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस लेते समय जमानियां तहसील के एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। टीम ने यह कार्रवाई दिलदारनगर स्टेशन के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर की। कार्रवाई के दौरान दुकान पर काफी लोग मौजूद थे। टीम के लोग आरोपित को पकड़कर सुहवल थाने लाये, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
सुहवल क्षेत्र के अन्हारीपुर गांव निवासी कमलेश पाल पुत्र प्रेमसागर ने थाना एंटी करप्शन मंडल वाराणसी में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि जमानियां तहसील में तैनात उनके हलके का लेखपाल प्रभाकर पाण्डेय पुत्र स्व. सर्वदेव पाण्डेय निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी जमीन दाखिल खारिज के कागजात पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर उससे 10 हजार रुपये घूस की डिमांड कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक सूर्यप्रताप सिंह, नीरज सिंह, राजेश यादव, मैनेजर सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, विनोद कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, अश्वनी पाण्डेय जांच के लिए मौके पर पहुंचे। दिलदारनगर स्टेशन के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर लेखपाल ने शिकायतकर्ता को बुलाया और वहां जैसे ही वह घूस के 10 हजार रुपयों को अपने हाथ में थामा एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम के चंगुल से निकलने के लिए आरोपित लेखपाल चिखता-चिल्लाता रहा। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई। टीम के लोग आनन-फानन में आरोपित लेखपाल को अपने सरकारी वाहन में बैठा लिये और उसे लेकर सुहवल थाने पर पहुंचे, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पूर्व में भी एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने जिले में एक सिपाही समेत दो लेखपालों को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा था। एंटी करप्शन टीम की लगातार चल रही कार्रवाई से सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp