Ghazipur news: जल्द बहुरेंगे सिधौना-बिहारीगंज मार्ग के दिन, मंत्री ने शुरू करवाया कार्य

On: Tuesday, March 12, 2024 2:31 PM
---Advertisement---

रिपोर्ट अंकित मिश्रा

खानपुर।।क्षेत्र के सिधौना बाजार से बिहारीगंज तक करीब चार किमी लंबे बदहाल सड़क की जल्द ही सुदृढीकरण की जाएगी। पिछले विधानसभा फिर लोकसभा जिलापंचायत और इस विधानसभा में भी चुनावी मुद्दा बनी यह सड़क अब जल्द ही अपने नए रंग रूप में दिखेगी। पिछले कई सालों से बदहाल उबड़ खाबड़ और धूलभरी कंकड़ युक्त 3.88 किमी लंबी सड़क को बनवाया जाएगा।सिधौना-बिहारीगंज मार्ग जिउली देवगांव मार्ग से जोड़ती है।जिससे इस मार्ग पर बराबर गाड़ियों का आवागमन हो रहा था।वही पिछले कई वर्षों से इस मार्ग के जर्जर होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था और करीब दस किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थीं।वही मंगलवार की सुबह सिधौना पहुँचे राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु गुरु” ने बताया कि सिधौना बाजार से बिहारीगंज मार्ग को बनवाया जायेगा।जिसका निर्माण कार्य आज मंगलवार की सुबह राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा के द्वारा भूमि पूजन कर शुरू करवाया गया।साथ-साथ बेहतर आवागमन के लिए सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp