Ghazipur news: जिले में 2927668 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

On: Sunday, March 17, 2024 8:36 AM
---Advertisement---



गाजीपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के संदर्भ में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में जनपद गाजीपुर में लागू आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जनपद में आचार संहिता लागू हो गयी है। गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 75 में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। गाजीपुर लोकसभा में पांच विधानसभा गाजीपुर सदर, जमानियां, जंगीपुर, जखनियां और सैदपुर विधानसभा शामिल है। बलिया लोकसभा में जिले की दो विधानसभा जहुराबाद और मुहम्‍मदाबाद शामिल है। गाजीपुर लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन की अधिसूचना 7 मई मंगलवार को लागू होगी। नामांकन 7 से 14 मई के बीच होगा। नामांकन  पत्रों की जांच 15 मई को और नामांकन की वापसी 17 मई को होगा। मतदान 1 जून को व मतगणना 4 जून को तथा सम्‍पूर्ण चुनाव की कार्रवाई 6 जून तक समाप्‍त हो जाएगी। गाजीपुर लोकसभा में 2035 मतदेय स्‍थल, 1108 मतदान केंद्र, 17 जोन, तथा 171 सेक्‍टर बनाये गये हैं। बलिया लोकसभा के जहुराबाद और मुहम्‍माबाद विधानसभा में 901 मतदेय स्‍थल, 514 मतदान केंद्र, 8 जोन और 82 सेक्टर बनाये गये हैं। वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्‍या 2927668 है जिसमे पुरुष 1544879 व महिला 1382714 तथा थर्डजेंडर 85 मतदाता हैं। इस चुनाव के लिए 18 से 19 वर्ष के कुल 60668 युवा मतादाताओं को पंजीकृत किया गया है। जिसमे पुरुष 32651 व महिला 28005 तथा थर्डजेंडर 2 मतदाता है। 80 प्‍लस मतदाताओं की संख्‍या 52336 जिसमे पुरुष 23165 व महिला 29171 है। दिव्‍यांग मतदाताओं की संख्‍या 22165 है। जिसमे पुरुष 13590 व महिला 8574 और थर्डजेंडर एक है। सर्विस मतदाताओं की संख्‍या कुल 19528 है जिमसे पुरुष 18933 व महिला 595 है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवाओं और महिला मतदाताओं को फोकस करेंगे। गैस सिलेंडर पर मतदान के लिए पोस्‍टर लगेगा। सिनेमा हालो और एसएमएस के माध्‍यम से मतदान के लिए जागरुक करेंगे। जिलाधिकारी गाजीपुर समस्‍त मतदाताओं को पत्र लिखकर मतदान के लिए अपील करेंगे। मैं खुद गाजीपुर की मतदाता बन चुकी हूं और मतदान करुंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp